scorecardresearch
 
Advertisement

Kalicharan on Gandhi: बापू को 'गाली', गोडसे के लिए 'ताली' क्यों? देखें शंखनाद

Kalicharan on Gandhi: बापू को 'गाली', गोडसे के लिए 'ताली' क्यों? देखें शंखनाद

धर्म हमें दयालु बनाता है, जीवन जीने का सलीका सिखाता है, सद्भाव और प्रेम को प्रसारित करने की सीख देता है, मगर रायपुर में जो धर्म संसद लगी, वहां सीधे-सीधे जहरबयानी हुई, संत का चोला धारण किए हुए कालीचरण नाम के एक संत ने धर्म संसद के मंच से अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भद्दी गालियां दी, गोड्से का गुणगान किया और जमकर चलाई जहरीली जुबान. कहने के लिए रायपुर में धर्म संसद लगी थी, धर्म की बातें होनी थीं, लेकिन अधर्म का ऐसा आकाश रचा गया जिसके तले मर्यादा को कालीचरण ने कुचल दिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग, कि सीधे-सीधे सुनाया न जा सके. कांग्रेस नेता की शिकायत पर कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.

Kalicharan Maharaj's derogatory remark at Raipur Dharam Sansad came just days after a religious assembly in Haridwar made headlines over provocative and communal speeches made by Hindu religious leaders against minority communities during the event. The police in Raipur have filed an FIR against Kalicharan Maharaj for using derogatory words against Mahatma Gandhi and hailing Nathuram Godse for killing the father of the nation. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement