पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने टक्कर मार दी,ये टक्कर इतना भयानक थी कि इंजन और बोगी के परखच्चे उड़ गए, हादसे से बेखबर यात्री जहां तहां छितरा गए, चीख पुकार मच गई,चारों ओर मौत का मंजर. इस हादसे की वजह क्आया है और आखिर उस रेल कवच का क्या हुआ, जिसे ऐसे हादसे टालने के लिए बड़ा हथियार माना जाता है.