scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: पत्थरबाजों के छपे चेहरे, किसके थे मोहरे? देखें शंखनाद

Kanpur Violence: पत्थरबाजों के छपे चेहरे, किसके थे मोहरे? देखें शंखनाद

कानपुर में हुई हिंसा की जांच तेज होती जा रही है और जांच के दायरे में हैं पोस्टर. कुछ वो पोस्टर हैं, जिनके जरिए हिंसा की साजिश रची गई, और कुछ वो पोस्टर हैं जो पत्थरबाजों को सलाखों के पीछे ले जाने के लिए छपवाए गए. ये पुलिस के छपवाए पोस्टर का ही परिणाम है कि कुछ आरोपी गिरफ्तार किए जा रहे हैं और कुछ खुद चलकर थाने आ रहे हैं. इन पोस्टर का ही भय है कि शहर काजी विवादित बयान देने लगे. अब इन्हीं पोस्टर्स के चलते कानपुर का पूरा कोहराम घूम रहा है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें शंखनाद.

Advertisement
Advertisement