यूपी में कांवड़ यात्रा की इजाजत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई, जिसमें शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार से फैसले पर फिर से विचार करने को कहा ताकि उसे कोई आदेश ना देना पड़े. बड़ी बात ये भी रही कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के फैसले का विरोध किया. केंद्र सरकार और खुद पीएम मोदी लगातार कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. हालांकि लोगों की भावनाएं को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने भक्तों को टैंकर से गंगा जल उपलब्ध कराने की सलाह दी है. वहीं, यूपी सरकार ने सांकेतिक कांवड़ यात्रा की की बात कही, जिसके लिए कांवड़ संघो से बात की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.