scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में 'गजवा-ए-हिंद' की दस्तक, योगी के बयान पर घमासान!

UP Elections 2022: यूपी चुनाव में 'गजवा-ए-हिंद' की दस्तक, योगी के बयान पर घमासान!

उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में गजवा-ए-हिंद के बयान पर घमासान मचा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि भारत में गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले लोग कयामत तक इंतजार करेंगे तब भी उनका सपना पूरा नहीं होगा. अब हिजाब, मुसलमान, कब्रिस्तान के साथ साथ गजवा-ए-हिंद पर भी सियासी हंगामा बरपा है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में पहले जिन्ना आए, फिर पाकिस्तान आया, फिर दंगा आया, फिर मुसलमान आया, फिर कब्रिस्तान आया और अब गजवा-ए-हिंद की दस्तक. योगी आदित्यनाथ का बयान विपक्षी नेताओं को बुरी तरह से चुभा, कांग्रेस ने तो बीजेपी पर सीधा आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव को सांप्रदायिक रंग में रंगना चाहती है. देखें शंखनाद.

Uttar Pradesh Chief Minister on Monday said that those who are dreaming about Ghazwa-e-Hind, will not be successful.Speaking on the Karnataka hijab row, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that the system in the country should be run on the Constitution of India and not Shariat or Islamic law. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement