राम की नगरी में राम का भव्य मंदिर बन रहा है. करोड़ों लोगों की आंखों में तैर रहे हैं राम मंदिर के सपने. मगर उन सपनों पर समय-समय पर सियासत सेंधमारी करने लगती है. समय समय पर कोई न कोई विवाद उछलता है और अयोध्या के आकाश पर छा जाता है. इस बार भी एक विवाद गहराया है. इस बार आरोपों के तीर चले हैं उस राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जो राम मंदिर का निर्माण करा रही है. आरोप हैं कि ट्रस्ट ने जमीन खरीद में करोड़ों की हेराफेरी की. चंद मिनटों में 2 करोड़ रुपए की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदी गई. सदेंह की ये रेखाएं सियासी बरछी चला रही हैं, सवाल उठ रहे हैं कि क्या राम नाम पर लूट है? देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.
A controversy has erupted over the purchase of a piece of land by the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, set up by the Centre last year following a Supreme Court order, in Ayodhya. There are allegations that the Ram Mandir trust fudged crores of rupees in the purchase of land. Just in a few minutes, land worth Rs 2 crore was bought for 18 and a half crores rupees. Watch this episode of Shankhaand.