चुनाव के छठे चरण में 25 मई को यूपी की 14 सीटों पर मतदान होगा. इसमें तीन सीटें अवध की हैं, जबकि 11 सीटें पूर्वांचल की. इस बीच राजा भैया ने समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का फैसला कर लिया है. सवाल है कि अखिलेश के साथ राजा भैया के जाने से बीजेपी को नुकसान होगा? देखें शंखनाद.