scorecardresearch
 
Advertisement

एक तरफ उद्धव ठाकरे, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे... किसकी होगी शिवसेना? देखें शंखनाद

एक तरफ उद्धव ठाकरे, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे... किसकी होगी शिवसेना? देखें शंखनाद

शिवसेना अब दो फाड़ में बंट चुकी हैं. एक गुट उद्धव ठाकरे का है तो वहीं दूसरा गुट शिंदे का है. लेकिन सवाल ये कि शिवसेना किसकी हैं? क्योंकि अब उद्धव गुट के फरमान को शिंदे गुट नकार रहा है. वहीं ये भी कह रहा है कि वो शिवसेना छोड़ने वाले नहीं. महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच आज कैबिनेट की मीटिंग हुई. मीटिंग में सीएम के इस्तीफे या विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं आया. इसके साथ-साथ मीटिंग के अंत में उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि हम देखते हैं कि आगे क्या होगा. इसमें उद्धव ठाकरे सरकार के 8 मंत्री नहीं हुए पहुंचे. इस पूरे खेल में सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं एकनाथ शिंदे, जिन्होंने अब अपने साथ विधायकों की संख्या 46 से ज्यादा बता दी है. देखें शंखनाद.

Shivsena is now divided into two groups. One faction is of Uddhav Thackeray and the other faction is of Eknath Shinde. Amidst the political turmoil in Maharashtra, a cabinet meeting was held today. 8 ministers of the Uddhav government did not reach the meeting. Watch Shankhnad.

Advertisement
Advertisement