देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश की वजह से आफत आ गई है, लेकिन सबसे बुरा हाल है महाराष्ट्र का. मानसून की बारिश महाराष्ट्र के लोगों के लिए आफत बन गई है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. हजारों लोग सैलाब के बीच फंसे हुए हैं और कई बेघर हो चुके हैं. मौसम की इस मार के बीच लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में मूसलाधार बारिश से मची तबाही अब तक 44 लोगों की जान ले चुकी है, मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश और मिट्टी बहने से NDRF की मुश्किल बढ़ गई है. जिससे बचाव के काम में दिक्कतें आ रही हैं. देखें वीडियो.