मेहुल को वापस लाने के लिए भारत ने पूरी तरह से कमर कस ली है. ऑपरेशन 13 हजार 500 करोड़ जल्द ही पूरा होता दिख रहा है. इसके लिए बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट तैयार है. 13 लोगों की कैपेसिटी वाला ये प्लेन अपने आप में उड़ते महल जैसा है, जहां सारी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्लेन की हर उड़ान किसी बड़े मिशन की ओर इशारा करती है. जो कि बताता है कि हाल में ये भारत का सबसे बड़ा मिशन है. मेहुल को भारत लाने की जिम्मेदारी सीबीआई महिला अधिकारी शारदा राउत को सौंपी गई है. आईपीएस शारदा राउत ने पीएनबी मामले की जांच की अगुवाई की थी. डोमनिका पहुंची टीम में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और सीआरपीएफ के दो- दो सदस्य शामिल हैं. देखें शखंनाद.
A Bombardier Global operated by Qatar Executive, a subsidiary of Qatar Airways, arrived at New Delhi's Indira Gandhi International Airport on May 27 from Doha. The high-end aircraft took off from the Indian capital and landed at Dominica's Douglas-Charles Airport on May 28, days after fugitive diamond merchant Mehul Choksi was arrested in the Caribbean island nation for illegal entry. Watch the video for more information.