उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में खौफनाक अपराध हुआ, ऐसा अपराध जो सन्न कर देने वाला है, यहां दो दलित बहनों के साथ 6 लोगों ने रेप किया, आरोपियों का गुनाह सामने न आ जाए इसलिए गैंगरेप के बाद आरोपियों ने दोनों बहनों को गला दबाकर जान से मार दिया और दोनों का शव पेड़ से लटका दिया. सूत्रों के मुताबिक दोनों लड़कियों का रेप किया गया और फिर गला दबाकर उनकी हत्या करने की गई. देखें शंखनाद.
2 girls were found hanging on the tree in UP's Lakhimpur. After which there was a ruckus in the village. According to police, there were 6 boys who were involved in this hilarious crime. Watch.