क्या बीजेपी को बंगाल में अपना चेहरा मिल गया है? क्या बीजेपी ने बंगाल के लिए सीएम उम्मीदवार चुन लिया है. ये सवाल इसलिए उठे क्योंकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 80 के दशक के सुपरस्टार, बेहतरीन डांसर, और शानदार अदाकार, मिथुन चक्रवर्ती से खुद जाकर उनके घर में मुलाकात की है. हालांकि मिथुन ने अभी किसी भी तरह की राजनीतिक बातचीत होने या करने से इनकार किया है, मगर मुलाकात के बाद मिथुन मुस्कान सवालों को बल दे रही है. मिथुन के चाहने वालों को उनके सिग्नेचर डायलॉग की याद दिला रही है कोई शक? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.