scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: Indore से निकला Video इंसानियत को कर रहा शर्मसार, आखिर कौन हैं ये लोग?

शंखनाद: Indore से निकला Video इंसानियत को कर रहा शर्मसार, आखिर कौन हैं ये लोग?

एक आदमी को भीड़ पकड़ती है और जानवरों की तरह पीटती है. पीटने वालों को इस बात का एहसास तक नहीं होता कि उनके सामने रोता, गिड़गिड़ाता और जान की भीख मांगता आदमी भी इंसान है. उन्हें न तो उसकी तड़प दिखती है, न उसका रोना, चीखना तड़पना,और छटपटाना, उनके अंदर इस कदर नफरत और गुस्सा भरा होता कि वो आदमी को जान से मार देने के इरादे से पीटते हैं. इंदौर की बस्ती से निकला हुआ ये वीडियो मानवता की चौहद्दी तक इंसानियत को शर्मसार करता है. सवाल होता कि कानून के राज में, लोकतंत्र के आकाश के नीचे आदमीयत को खत्म कर देने वाले ये लोग कौन हैं. इस सवाल के साथ अमन और सुकून की बातें करने वाले एक सुर में कह रहे हैं कि और नहीं अब और नहीं. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

A group of people thrashed and abused youth in Indore, Madhya Pradesh, accusing him of molesting women under the pretext of selling bangles. A video of the incident has been widely circulated on social media. But the question that arises is that who are these people destroying humanity inside a democratic system. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement