नागपुर में औरंगजेब की खबर को लेकर फैली अफवाह के बाद हिंसा भड़क उठी. दो घंटे तक चली हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. पुलिस गाड़ियों पर पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया और एसआरपीएफ की पांच टुकड़ियां तैनात की गईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घटना का पूरा ब्योरा रखा और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.