कई शहरों का नाम बदल गया. रेलवे स्टेशनों का नाम बदल गया. ऐतिहासिक इमारतों की पहचान बदल गई. अब इसी कड़ी में दिल्ली के राष्ट्रपति भवन की शान मुगल गार्डन का नाम भी आज से अमृत उद्यान हो गया है. शुभांकर मिश्रा के साथ शंखनाद में देखें ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.
The names of many cities changed. The name of railway stations changed. The identity of historical buildings changed. Now, in this episode, the name of the Mughal Garden, the pride of Delhi's Rashtrapati Bhavan, has also become Amrit Udyan today. Watch this report and other top news in Shankhnaad with Shubhankar Mishra.