एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने हैं. इस बार विवाद हुआ है एनसीटी एक्ट को लेकर, केंद्र सरकार संसद में एनसीटी एक्ट का संशोधित बिल पेश कर दिया. ये बिल दिल्ली में उपराज्यपाल की ताकत बढ़ाने वाला है वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि ये बिल दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने वाला है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार पीछे से दिल्ली की सरकार को चलाने की कोशिश कर रही है. वहीं उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाली नस्लें पूजेंगी, तो वहीं हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने कहा है कि मोदी शिव के अवतार हैं, अब इन्हीं बयानों पर घमासान मचा है. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.