scorecardresearch
 
Advertisement

New York Subway Shooting: न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, गैस मास्क पहनकर आए थे हमलावर

New York Subway Shooting: न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग, गैस मास्क पहनकर आए थे हमलावर

न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई. इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. New York City Fire Department के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है. फायरिंग में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हमले के बाद मेट्रो सर्विस रोक दी गई है. अमेरिकी समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे हमले को अंजाम दिया गया था. ये वो वक्त था जब मेट्रो में कई लोग यात्रा करते हैं और स्टेशन पर भी भारी भीड़ रहती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.

At least 13 people have been injured in a shootout at a subway station in Brooklyn, New York. The injured have been admitted to various hospitals in the area after what the police think was a lone wolf attack.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement