गुरुग्राम में मिनी ट्रक में गोवंश को लेकर गोतस्कर भाग रहे थे मगर गो तस्करों की जानकारी गौरक्षकों को हो गई. गौरक्षकों ने इनका पीछा किया जिसके बाद गोलीबारी देखने को मिली. तस्वीरें भयानक हैं बताया जा रहा है कि 22 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अखिरकार 5 गोतस्करों को पकड़ लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गोतस्करों के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है. सामने आई तस्वीरों में गोरक्षक गोतस्करों को मानों कह रहे थे कि हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे. देखें शंखनाद.