आज शरद पवार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में शरद पवार ने खुद के राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से इनकार कर दिया है, जिसके बाद इसके बाद ममता बनर्जी ने गोपाल कृष्ण गांधी और फॉरूख अब्दुल्ला का नाम आगे किया. हालांकि बेटे उमर अब्दुल्ला ने फॉरूख के नाम पर चर्चा ना करने की बात कही, जिसके बाद एक नाम एन प्रेम चंद्रन का भी सामने आया, लेकिन अभी किसी नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई है. मूसेवाला हत्याकांड की मौत का सच पूरा देश जानना चाहता है और इस सच की सबसे अहम कड़ी गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई है, जिसे हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. लॉरेंस से दिल्ली पुलिस के बाद अब पंजाब पुलिस को पूछताछ करनी हैं. दिल्ली पुलिस लॉरेंस से अब तक कुछ खास नहीं उगलवा सकी. ऐसे में पंजाब पुलिस ने लॉरेंस से सच उगलवाने के लिए कुछ खास तैयारी की है. देखें शंखनाद.
A meeting of opposition parties was held today under the leadership of Sharad Pawar to churn over the presidential election. The most important link in the Moose Wala murder mystery is gangster Lawrence Bishnoi who is now in Punjab police custody. Watch Shankhnad.