पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और सदन में वोटिंग नहीं होने दी. इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके पहले, ऐसा लग रहा था कि आज पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में वोटिंग होगी और इमरान खान की सरकार गिर जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ, ऐन वक्त पर स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इमरान खान ने राष्ट्रपति से सिफारिश करके संसद को भंग करा दिया, अब पाकिस्तान में सियासी हंगामा बरपा है. क्या 'टेस्ट' से पहले मैच जीत गए इमरान खान? देखें शंखनाद का ये एपिसोड.