लोकसभा चुनावों में 195 दिन बचा है, और उस समर में किस मुद्दे को धार दी जाएगी, वो इसी संसद से तय किया जा रहा है. अमित शाह इस वक्त लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकाता कर रहे हैं. विपक्ष मणिपुर को मुद्दा बना रहा है, पीएम मोदी से विपक्ष मांग कर रहा है कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर पर जवाब दें. देखिए शंखनाद.
There are 195 days left for the Lok Sabha elections, and which issue will be given an edge in that summer, it is being decided from this very Parliament, Amit Shah is currently meeting Lok Sabha Speaker Om Birla. The opposition is making Manipur an issue and demanding that PM Modi should come to the Parliament and answer on Manipur. Watch Shankhnaad.