आज लोकसभा में एक अजीब सी स्थिति देखी गई, और वो स्थिति ये थी कि संसद के सदस्य जब शपथ लेने के लिए आए तो शपथ के साथ उन्होंने अपने अपने एजेंडे के हिसाब से नारे लगाने शुरु कर दिए. शपथ के दौरान कोई आया और जय भीम जय मीम जय तेलंगाना जय फिलिस्तीन बोल गया तो कोई आया और जय हिंदू राष्ट्र का नारा लगा गया. देखें शंखनाद.