लूडो का खेल किस्मत का है या कौशल का, इस पर बाम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के केशव मुले की ओर से याचिका दाखिल की गई है. उनका कहना है कि 'लूडो' को कौशल नहीं किस्मत का खेल घोषित किया जाए. याचिका के मुताबिक, लूडो का खेल उसके पांसा गिरने के बाद उस पर आने वाले अंकों पर निर्भर करता है. इस तरह से देखा जाए तो लूडो कौशल नहीं किस्मत का खेल है. पूरी खबर के लिए देखें शंखनाद.