scorecardresearch
 
Advertisement

UP के चुनाव में जनता किसका करेगी 'खेल'? देखें शंखनाद

UP के चुनाव में जनता किसका करेगी 'खेल'? देखें शंखनाद

यूपी में चुनाव की तारीख से पहले ही बीजेपी ने जीत के लिए ताकत झोंक दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी के दिग्गज लगातार यूपी का दौरा लगा रहे हैं. बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. सरधना कस्बे के कैली गांवों में लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. मौका तो था हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने का,मगर सबसे बड़े खिलाड़ी के नाम पर खेल गए पीएम मोदी. पीएम ने विपक्ष पर सीधा निशाना समाजवादी पार्टी पर किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे. पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे. देखें शंखनाद का ये एपिसोड.

In the wake of the upcoming UP elections, political activities and slugfest have gained momentum in the state. Today there was a day-long program of political stalwarts in Uttar Pradesh. PM Modi was on a visit to Meerut where he laid the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University and jibed at opposition. While Akhilesh Yadav was seen trying to consolidate the Brahmin votes. Akhilesh Yadav unveiled the statue of Lord Parshuram in Lucknow. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement