scorecardresearch
 
Advertisement

Parakram Diwas पर देश को PM Modi का पैगाम, क्यों भड़कीं Mamata Banerjee? देखें शंखनाद

Parakram Diwas पर देश को PM Modi का पैगाम, क्यों भड़कीं Mamata Banerjee? देखें शंखनाद

आज नेताजी भवन से पीएम ने अपने कार्यक्रम का आगाज किया. जो विक्टोरिया मेमोरियल तक पहुंचते ही सियासी रंग में रंग गया. पराक्रम दिवस और देश नायक दिवस की खींचतान आज मंच तक पहुंच गई, जहां ममता का गुस्सा सरकार पर निकला. कोलकाता की जंग में क्या है सियासी एंगल, क्यों मचा बड़ा बवाल, देश के लिए बड़ा सवाल है. पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सियासी बवाल हो गया. कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में हो रहे कार्यक्रम में जैसे ही ममता बनर्जी मंच पर पहुंचीं वैसे ही जयश्री राम के नारे लगने लगे. नाराज ममता बगैर भाषण दिए ही मंच से उतर गईं. ममता के जयश्रीराम पर भड़कने को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने ममता को घेरना शुरू कर दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि जय श्री राम के नारे से स्वागत को ममता अपमान कैसे मान रही हैं? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement