देश ने आज कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन के नए चरण का शंखनाद कर दिया है. खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाकर ये संदेश दिया कि भारत में बनी को-वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना को खत्म करन के लिए ये बेहद जरूरी है. पीएम के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से उस अविश्वास से भी पर्दा उठ गया जो विपक्ष की ओर से जताया जा रहा था. कोरोना के खिलाफ जंग में भारत निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में आज कई दिग्गजों ने साथ दिया. अलग अलग सूबों के नामचीन लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया और संदेश दिया कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सिनेशन जरूरी है. कुछ हस्तियों ने आज टीका लगवा लिया लेकिन अभी कई लोग बाकी हैं, जिनका नंबर भी जल्द आएगा. देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.