scorecardresearch
 
Advertisement

चरमपंथ का बढ़ता खतरा, चीन-PAK पर प्रहार! देखें UN में मोदी के संबोधन पर शंखनाद

चरमपंथ का बढ़ता खतरा, चीन-PAK पर प्रहार! देखें UN में मोदी के संबोधन पर शंखनाद

संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान सफाई देते रहे लेकिन पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए पाकिस्तान को भी और इमरान को भी उधेड़ कर रख दिया. पीएम ने सीधे तो नहीं कहा लेकिन संदेश दे दिया कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए होता है और आतंकवाद पाकिस्तान के लिए भी खतरा ही है. पीएम मोदी का ये वार इमरान के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें इमरान ने पाकिस्तान पर आतंकियों की मदद के आरोपों को गलत बताया था. देखें शंखनाद

Addressing the 76th UN General Assembly Prime Minister Narendra Modi said on Saturday that countries with "regressive thinking" that are using terrorism as a "political tool" must understand that it is an equally big threat for them also, in a veiled attack on Pakistan which is often accused by its neighbours of providing safe havens to terrorists.

Advertisement
Advertisement