scorecardresearch
 
Advertisement

Jahangirpuri demolition drive: जहांगीरपुरी में अवैध न‍िर्माण ध्वस्त, स‍ियासत जबरदस्त; देखें शंखनाद

Jahangirpuri demolition drive: जहांगीरपुरी में अवैध न‍िर्माण ध्वस्त, स‍ियासत जबरदस्त; देखें शंखनाद

राजधानी द‍िल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को बुल्डोजर चले तो इलाके में जोरदार हंगामा मच गया. चार दिन पहले यानि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी के इसी इलाके में इस वक्त भयानक आक्रोश का माहौल था, क्योंकि भयानक हिंसा हुई थी. और आज यहां का माहौल बिल्कुल बदला हुआ है, क्योंकि आज दसों दिशाओं से यहां एमसीडी के 9 बुल्डोजर गरजे. एमसीडी की मानें तो जहांगीरपुरी के इस इलाके में भयानक तौर पर अतिक्रमण था, जिसे हटाना जरूरी था. एमसीडी का बुल्डोजर जबतक शांत हुआ तबतक जहांगीरपुरी के दर्जनों परिवारों की रोजी रोटी का जरिया खत्म हो चुका था, बरसों पुरानी दुकानें खंडहर हो चुकी थीं. अब यहां टूटा-फूटा-सा मंजर भी है, और टूटे टूटे से दिल भी हैं. देखें शंखनाद.

Advertisement
Advertisement