दिल्ली में इस समय जो सबसे ज्यादा गूंज रहा है वो है झुग्गी झोपड़ी का मुद्दा. झुग्गी-झोपड़ी के प्रधानों के साथ गृहमंत्री अमित शाह के संवाद के बाद से ये मुद्दा दिल्ली की राजनीति में लगातार शोर मचा रहा है. पहले केजरीवाल ने अमित शाह के हमले का जवाब दिया. फिर झुग्गी-बस्ती के इलाके की जमीन का लैंडयूज बदलने का आरोप मढ़ दिया.