scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: Imran Khan Sidhu के भाईजान! Pakistan प्रेम की वजह क्या?

शंखनाद: Imran Khan Sidhu के भाईजान! Pakistan प्रेम की वजह क्या?

गुरू आज फिर पाकिस्तान पर शुरू हो गए. इमरान को लेकर एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू का प्यार झलका. गूरु गए तो थे करतारपुर में माथा टेकने, लेकिन अपने साथ ढेर सारी सियासत समेट कर हिंदुस्तान लौट आए. वो सियासत जिसमें पाकिस्तान का मुद्दा हमेशा गर्म रहता है. वो सियासत जो हमेशा सिद्धू को सवालों के घेरे में खड़ी करती है. वो सियासत जिसने पंजाब में चुनाव से पहले सीएम का चेहरा बदल दिया. एक बार फिर उसी सियासत का पिटारा खुला है. सिद्धू की नई तस्वीरों के साथ, सिद्धू के नए बयानों के साथ. करतारपुर में फूलो से गुरू का स्वागत हुआ तो सिद्धू की जुबान पर वाह इमरान आ गया. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

Bharatiya Janata Party (BJP) leader Amit Malviya shared a video of Navjot Singh Sidhu on Saturday, in which the Congress leader can be seen hugging an official of Kartarpur Corridor and calling Pakistan Prime Minister Imran Khan his "bada bhai" (elder brother). Now the political turmoil is on the rise. Watch this video of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement