द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर विवाद लगातार जारी है. बता दें कि 32 साल पहले कश्मीरी पंडितों के दर्द को उकेरती फिल्म ने सियासी गलियारों को जुबानी बयानों के लहू से लाल कर दिया है. एक तरफ वो लोग हैं जो कश्मीर फाइल्स के पक्ष में अवाज बुलंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो कश्मीर फाइल्स के विरोध का झंडा उठाए हुए हैं. इन सबके कश्मीर में एक मौलाना ने कश्मीर फाइल्स के बहाने जहरीली तकरीर की है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर फाइल्स को बैन किया जाना चाहिए.