योगी को ऐतिहासिक जीत मिली, योगी पर जनता का विश्वास है, यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ का शपथग्रहण बेहद खास है. इस शपथग्रहण समारोह को भी यूपी की जीत जैसा शानदार बनाने की पूरी तैयारी हो रही है. पूरे प्रदेश से हर क्षेत्र से लोगों की भागीदारी हो रही है. योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण के लिए बीजेपी ने पूरा प्लान बयाना है. सूबे के हर जिले से कार्यकर्ताओं को बुलाया है. शपथग्रहण के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए हैं. योगी के शपथग्रहण समारोह में प्रशासन 60 हजार लोगों के हिसाब से तैयारी कर रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि शपथग्रहण में पहुंचने वाले लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. देखें शंखनाद.
BJP doesn't want to leave any stone unturned to make the swearing-in of Yogi Adityanath very special. All preparations are being made to make this swearing-in ceremony as spectacular as the victory of UP. Special instructions have been given to the workers for the ceremony. Watch Shankhnad.