scorecardresearch
 
Advertisement

Pulwama की दूसरी बरसी पर बारूदी साजिश, Jammu को दहलाने का ऐसे फेल हुआ आंतकी प्लान! देखें शंखनाद

Pulwama की दूसरी बरसी पर बारूदी साजिश, Jammu को दहलाने का ऐसे फेल हुआ आंतकी प्लान! देखें शंखनाद

आतंकी एक बार फिर जम्मू और कश्मीर में बारूद की गंध घोलने की साजिशों में जुटे थे. आज पुलवामा की बरसी है और आज ही आतंकियों ने पुलवामा पार्ट-2 का पूरा प्लान तैयार कर लिया था. आतंकियों के निशाने पर इस बार जम्मू था. जम्मू में आतंकियों ने कई जगह धमाके की साजिश रची थी, उनके निशाने पर मंदिर था, रेलवे स्टेशन था, बाजार था लेकिन आतंकियों की इस साजिश के चीथड़े वक्त रहते ही उड़ा दिए गए. सुरक्षाबलों ने विस्फोटक के साथ पहले एक शख्स को गिरफ्तार किया और फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. देखें शंखनाद, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement