scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में कैसे निकलेगा सुलह का रास्ता? देखें शंखनाद

Punjab Congress में कैसे निकलेगा सुलह का रास्ता? देखें शंखनाद

चुनाव से चंद महीने पहले पंजाब कांग्रेस में शुरु हुई उथल-पुथल शांत होने का नाम नहीं ले रही है. कैप्टन अमरिंदर तो अब पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी में हैं लेकिन उनके पक्ष में और उनके खिलाफ रुख लेने के चक्कर में कांग्रेस के अंदर का कोहराम बढ़ता जा रहा है. कल तक कैप्टन के समर्थन में कांग्रेस का असंतुष्ट खेमा आवाज उठा रहा था तो आज हरीश रावत कैप्टन के एक-एक आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया. कांग्रेस को भी समझ आ रहा है कि हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन वो सारा ठीकरा अमरिंदर पर फोड़ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Amid Captain Amarinder Singh’s declaration of ‘leaving’ Congress, AICC in-charge of Punjab Harish Rawat on Friday (October 1) urged him to 'rethink' and not help BJP in any way. Amarinder Singh resigned as Punjab CM on September 18 citing 'humiliation' by the Congress. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement