scorecardresearch
 
Advertisement

Ravidas Jayanti 2022: रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना, पार्टियों के लिए क्यों जरूरी दलित वोट?

Ravidas Jayanti 2022: रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना, पार्टियों के लिए क्यों जरूरी दलित वोट?

पंजाब और यूपी के घमासान में दलित वोट सबसे ज्यादा अहमियत रखता है. ऐसे में हर पार्टी पर आज रविदास की भक्ति का खुमार छाया रहा. माना जा रहा है कि संत रविदास के बहाने पंजाब-यूपी में दलितों वोट साधने और साथ लाने का प्रयास हो रहा है. उत्तर प्रदेश में दलितों की आबादी 21 फीसदी के करीब है, जहां विधानसभा में दलितों के लिए 84 सीट आरक्षित हैं. वहीं पंजाब में तो दलित वोटरों पर ही सबसे बड़ा चुनावी दांव है, पंजाब में दलितों की आबादी करीब 32 फीसदी है. चुनावी माहौल में संत रविदास के दर पर नेताओं के इन दौरे से सियासी सवाल उठना लाजमी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शंखनाद.

On the occasion of Ravidas Jayanti, many political leaders offered prayers at the Ravidas temple. By offering prayers at Ravidas temple, political parties are trying to woo dalit voters. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement