Moosewala Shooters Encounter: जिन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के सीने में गोलियां उतारी, आज उनके सीने में पंजाब पुलिस ने अपनी बंदूकों का लोहा भर दिया, पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के हत्यारे अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में हैं, मगर वो अपनी मंशा में कामयाब होते इसके पहले ही पुलिस ने दबिश दी. पांच घंटों तक एनकाउंटर चला, और आखिरकार मुठभेड़ में मूसे वाला के कातिलों समेत 4 गैंग्स्टर मार गिराए गए. बदमाशों से पुलिस का ये एनकाउंटर अमृतसर के अटारी में हो रही है, एकदम सीमा से सटा हुआ इलाका पाकिस्तान के इतना ज्यादा नजदीक, कि दूरी महज 10 किलोमीटर थी. देखें शंखनाद.