scorecardresearch
 
Advertisement

Shankhnaad: केजरीवाल के मंत्री के विवादित वीडियो पर सियासत भारी, 'धर्म शपथ' पर सियासी 'अग्निपथ'!

Shankhnaad: केजरीवाल के मंत्री के विवादित वीडियो पर सियासत भारी, 'धर्म शपथ' पर सियासी 'अग्निपथ'!

जहां धर्म का पहिया घूमता है वहां सियासी योद्धा राजनीति करने मैदान पर उतर आते हैं. आज धर्मचक्र पर जारी इसी घमासान के खिलाफ शंखनाद करेंगे. आपको बताएंगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र से जबरन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने के पीछे का पूरा सच क्या है. बीदर की मस्जिद में पूजा करने पर क्यों हंगामा हो रहा है. इसके अलावा बात करेंगे ज्ञानवापी की, जहां आज कोर्ट में आने वाला फैसला टाल दिया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मंत्री जी के द्वारा हिंदू देवी देवताओं की पूजा ना करने की शपथ दिलाई जा रही है जिस पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. नेहा बाथम के साथ शंखनाद में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

A video of the Aam Aadmi Party minister in Delhi went viral. In the video, the minister is being administered an oath not to worship Hindu deities, on which the BJP has now become an attacker. Watch this report and other top news in Shankhnaad with Neha Batham.

Advertisement
Advertisement