खारकीव में हुई गोलाबारी ने 21 साल के भारतीय छात्र की जान ले ली. गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था और वो कर्नाटक के चलागेरी के रहने वाले थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में भारतीय छात्र की मौत की जानकारी दी. यूक्रेन में दिनों-दिन बिगड़ रहे हालात और गोलाबारी में भारतीय छात्र की मौत चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि अब भी करीब 15 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं. सबसे ज्यादा संकट राजधानी कीव में है, जिसे चारों ओर से घेरने की लिए रूसी सेना का जत्था, तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिगड़ते हालात के बीच कीव में फंसे भारतीय के लिए सख्त एडवाइजरी जारी हुए है. देखें शंखनाद.
Firing in Kharkiv took the life of a 21-year-old Indian student who was a resident of Chalgeri in Karnataka. The situation in Ukraine is deteriorating day by day and the death of an Indian student is a matter of concern because even now about 15,000 Indian students are trapped in different cities of Ukraine. A strict advisory has been issued for the Indians trapped in Kyiv.