Ukraine-Russia War: आज युद्ध का दूसरा दिन है. यूक्रेन का करीब हर शहर रूस के हमलों से कांप रहा है. यूक्रेन की पूरी जंग राजधानी कीव पर आकर ठहर गई है. जहां रूस और यूक्रेन की सेना के बीच जंग चल रही है. हालात ऐसे है कि अगले कुछ घंटों में कीव पर रूस कब्जा कर सकता है. रूस ने साफ कर दिया है कि जब तक यूक्रेन सेरेंडर नहीं करता हमले जारी रहेंगे. वहीं भारत और चीन ने भी रूस से बातचीत करने की बात कही है. यूक्रेन भी अब बातचीत के लिए तैयार होता नजर आ रहा है. देखें
The Russian invasion, which started on Thursday morning, has witnessed resistance from Ukrainian forces as they took on the might of Russian forces enclosing the country from north, south and east.