नंदीग्राम जो बंगाल की सियासत का सबसे बड़ा युद्ध का मैदान बना हुआ है. आज नंदीग्राम में किसान आंदोलन की एंट्री हो चुकी हैं. इसका कितना असर यहां की सियासत पर पड़ने वाला हैं इसे जनता बेहतर जानती है. बीजेपी के एक बड़े बुद्धिजीवी नेता ने टीएमसी का हाथ थाम लिया है. चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. पैरों में प्लास्टर और व्हील चेयर हाथ जोड़कर अभिवादन करती ममता बनर्जी. चमचमाते कैमरों के फ्लैश के बीच एकदम खामोश. ये खामोशी टूटकर ललकार में तब्दील होने का इंतजार कर रही है. मंचों पर हुंकार बनने की तैयारी कर रही है. व्हील चेयर से सीएम की चेयर बचाने के लिए दीदी का क्या है प्लान? देखें शंखनाद, चित्रा त्रिपाठी के साथ.