scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: PM Modi बोले- विश्व समुदाय तालिबान को लेकर सोच-समझकर ले फैसला

शंखनाद: PM Modi बोले- विश्व समुदाय तालिबान को लेकर सोच-समझकर ले फैसला

शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के 21वीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों को पीएम मोदी ने विशेष मैसेज दिया. पीएम ने कहा- अफगानिस्तान के हालात चुनौतीपूर्ण हैं. इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और ट्रस्ट डेफिसिट से संबंधित है. और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ता हुआ कट्टरता है. अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को स्पष्ट कर दिया. पीएम जब अपना भाषण दे रहे थे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी सुन रहे थे. देखें वीडियो.

On Friday, Prime Minister Narendra Modi talks tough at the 21st Shanghai Cooperation Organization summit. Putting Pakistan on notice, PM said that growing radicalization is a key challenge to peace, and the Afghanistan crisis is the proof. The world community should take a wise decision about the Taliban. PM added the change of power in Afghanistan not inclusive. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement