scorecardresearch
 
Advertisement

Shiv Sena Political Crisis: उद्धव सरकार में मचा हाहाकार, क्या करेंगे शरद पवार? देखिए शंखनाद

Shiv Sena Political Crisis: उद्धव सरकार में मचा हाहाकार, क्या करेंगे शरद पवार? देखिए शंखनाद

महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है. मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शिंदे समर्थक तीन विधायकों के साथ मुलाकात की. इसके अलावा शिवसेना के विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे ने बैठक की. इस बैठक में शिवसेना के 22 विधायक शामिल हुए. यहां तय किया गया कि एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाया जाता है. इस प्रस्ताव वाली चिट्ठी में पर 22 विधायकों ने हस्ताक्षर किया. मगर महाराष्ट्र की सियासत में एकनाथ शिंदे के बागे होने के चलते मंगलवार को और भी बहुत कुछ हुआ है. चित्रा त्रिपाठी के साथ शंखनाद में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Maharashtra Politics: In Mumbai, Uddhav Thackeray met with three MLAs supporting Shinde. Apart from this, Uddhav Thackeray held a meeting with the MLAs of Shiv Sena. 22 MLAs of Shiv Sena attended this meeting. It was decided here that Eknath Shinde will be removed from the post of leader. The letter containing this proposal was signed by 22 MLAs. But due to the stature of Eknath Shinde in the politics of Maharashtra, a lot more has happened on Tuesday. Watch the full report in Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement