श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन अब तक पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जो आफताब को सख्त सजा दिला सके. पुलिस की मुश्किल ये भी है कि आफताब पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए पुलिस ने कोर्ट से आदेश लिया है कि आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाए. देखें शंखनाद.
Aaftab, the accused in the Shraddha murder case, is in police custody, but till now the police do not have any evidence that can punish Aftab severely. Aaftab is constantly misleading the police and is not cooperating in the investigation, so the police have taken an order from the court to get Aaftab's narco test done. Watch Shankhnaad.