Sidhu Moose wala Shot dead: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि ये हमला मानसा के गांव जवाहरके में हुई है. गोलीबारी में मूसेवाला के दो साथी भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. आपको बता दें कि पंजाब में CM भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई थी. शुरूआती सूचना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. काले रंग की गाड़ी में सवार 2 हमलावरों ने उन पर फायरिंग की जिसमें उनकी जान चली गई. देखें शंखनाद
Sidhu Moose Wala was known as one of the most controversial Punjabi singers shot dead in Punjab on Sunday. Two assailants riding in a black car fired at him. Watch this episode of Shankhnaad to know more.