scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Last Rites: मूसेवाला पंचतत्व में विलीन, पीछे छूट गए कई सवाल; देखें शंखनाद

Sidhu Moosewala Last Rites: मूसेवाला पंचतत्व में विलीन, पीछे छूट गए कई सवाल; देखें शंखनाद

मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला पंंचतत्व में व‍िलीन हो गए, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए. सवाल पंजाब में गैंगवार के चलते बढ़ रहे अपराध के और गायकों, कलाकारों की सुरक्षा के भी. सिद्धू मूसेवाला के अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा. मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके ही खेत में किया गया, जहां नम आंखों से उनके परिवार और फैंस ने उन्हे अलविदा कहा. पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला को लेकर लोगों में क्या दीवानगी थी, ये उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरों से समझा जा सकता है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें शंखनाद.

Sidhu Moose Wala Last Rites: Huge crowd gathered for the last rites of Sidhu Moosewala. Moosewala's last rites were performed at his farm where his family and fans bid goodbye to him with moist eyes. The craze of Punjabi rapper Sidhu Moosewala can be understood from the visuals of his last rites. Watch Shankhnaad with Chitra Tripathi.

Advertisement
Advertisement