scorecardresearch
 
Advertisement

सिद्धू बनाम चन्नी: कौन होगा पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा? देखें

सिद्धू बनाम चन्नी: कौन होगा पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा? देखें

पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. कल पंजाब में कांग्रेस अपने सीएम चेहरे का एलान करने वाली है लेकिन उससे पहले एक बार फिर सिद्धू ने बगावती तेवर अपनाए हैं. कांग्रेस ने हाल ही में एक इंटरनल सर्वे किया था, उसमें चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे आगे माना गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. आजतक से बात करते हुए सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक चन्नी ने सिर्फ ट्रेलर चलाया है, पूरी फिल्म कौन चलाने वाला है, ये फैसला हाईकमान को लेना है. सिद्धू ने कहा कि चन्नी ट्रेलर चला सकता था उसने ट्रेलर चलाया पूरी फिल्म कौन चलाएगा ये हाईकमान तय करेगा.

In the state of war Punjab, the chief ministerial face is still on hold but the party has cleared the fact that on Sunday Congress will declare its CM face for Punjab. Meanwhile, the war of words continues between Navoj Singh Sidhu and Charanjit Channi.

Advertisement
Advertisement