नंदीग्राम के सियासी संग्राम की आज औपचारिक शुरुआत हो गई. ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे शुभेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन कर दिया. पर्चा भरने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंदिरों में पूजा की, हवन किया और फिर भव्य रोड शो करके अपना दमखम दिखाया. बंगाल की जिस सीट की लड़ाई की पूरे देश में चर्चा है उस पर पर्चा भरने से पहले शुभेंदु ने अपना जोर दिखा दिया और शक्ति प्रदर्शन कर जता दिया कि नंदीग्राम की सियासी जंग ममता दीदी के लिए आसान नहीं होने वाली. नामांकन के मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने हर उस संकेत को हथियार बनाने की कोशिश की जो नंदीग्राम के चुनावी मोर्चे पर उन्हें विजय दिला सकती है. शुभेंदु अधिकारी के इसी रणनीति से जोश में भरे कार्यकर्ता नामांकन के साथ ही उनकी जीत का दावा करते दिखाई दिए. देखें शखंनाद.