जम्मू-कश्मीर की आतंकनीति घाटी के अमन को दहशत की आग में जला रहा है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी अब भीड़ की आड़ लेकर जवानों को निशाना बना रहे हैं और इस माहौल के बीच बिगड़े बयान देकर कुछ नेता जम्मू-कश्मीर की फिजा को खराब करने का भी एजेंडा चला रहे हैं. इस पर देखें शंखनाद.