scorecardresearch
 
Advertisement

शंखनाद: बर्बर Taliban, मुश्किल में जान, Kabul से आ रहीं क्रूरता की कथाएं!

शंखनाद: बर्बर Taliban, मुश्किल में जान, Kabul से आ रहीं क्रूरता की कथाएं!

हमारे आपके, हम सबने जितना सोचा समझा और जाना है, तालिबान उससे कहीं ज्यादा खौफनाक, कहीं ज्यादा बर्बर, और कहीं ज्यादा भयानक है. हर बीतते दिन के साथ अफगानिस्तान से आने वाली तस्वीरें तालिबान के खौफ की गवाही देती हैं. चीखते चिल्लाते और जान बचाकर भागते लोगों की तस्वीरें दुनिया के नक्शे पर तालिबानी हैवानियत का जीता जागता इश्तहार हो गई हैं. बेदर्द तालिबानी किसी को भी नहीं बक्श रहे हैं, ना तो उन्हें महिलाओं की कोई फिक्र है और ना ही मासूमों की परवाह. काबुल से जो तस्वीरें आई हैं, उसने एक बार फिर यही बताया है कि बर्बर तालिबान है, मुश्किल में जान है. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

India on Sunday brought back 392 people, including two Afghan lawmakers, in three different flights as part of the mission to evacuate its nationals and Afghan partners from Kabul in the backdrop of increasing hostilities by the Taliban and deteriorating security situation in the city after it fell to the militant outfit a week back. Each day the new stories of cruelty are coming from Afghanistan. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement