लोकसभा चुनाव में 22 दिन बाकी हैं, मगर 24 के इन चुनावों की रणनीतियां अभी से ही बननी शुरु हो गई हैं. 24 के चुनाव से पहले जितने भी चुनाव हो रहे हैं उन्हें लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, वैसे तो पंचायत चुनावों के परिणामों का लोकसभा चुनाव पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता, मगर फिर भी जीतने वाली पार्टी अक्सर ये दावा करती है कि उनकी जीत बताती है कि लोकसभा चुनाव में वो दमदार प्रदर्शन करेंगे, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती जारी है.